महिला कोच का हरियाणा के खेल मंत्री पर बड़ा आरोप – कहा “मुझे घर बुलाया, मेरे साथ छेड़छाड़ की, मेरी टीशर्ट फट गई… मैं कमरे से बाहर भागी”, FIR दर्ज
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ महिला कोच की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है. यह FIR चंडीगढ़ में दर्ज हुई है. महिला ने सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह FIR धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354-ए (यौन उत्पीड़न), 354-बी (महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 342 (गलत कारावास) और 506 (आपराधिक धमकी) IPC के तहत दर्ज की गई है.
वही संदीप सिंह ने आरोपों की गहन जांच की मांग करते हुए कहा, “मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.”
भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान, संदीप सिंह ने आरोपों को “राजनीति से प्रेरित” बताया और इन आरोपों को खारिज कर दिया.
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि संदीप सिंह ने उन्हें इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के माध्यम से कांटेक्ट किया था.
महिला ने अपने आरोप में कहा, “1 जुलाई को, उन्होंने मुझे स्नैपचैट पर कॉल किया और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सेक्टर 7, चंडीगढ़ में अपने आवास पर आने के लिए कहा. शाम को लगभग 6.50 बजे, उन्होंने मुझे बुलाया. वहां पहुंचने पर उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ की. मेरी टी-शर्ट फट गई. मैं उन्हें एक तरफ धकेलने में कामयाब रही और कमरे से बाहर भाग निकली.”
हरियाणा सरकार ने मंत्री के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)