लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर FIR दर्ज

The Hindi Post

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर मध्य प्रदेश में FIR दर्ज हुई है. मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाबकांड पर नेहा ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में RSS का ड्रेस पहने एक व्यक्ति सामने बैठे व्यक्ति पर पेशाब करता दिखाई पड़ रहा है.

नेहा ने एक अन्य ट्वीट करके कहा, “मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की. इस घटना की आलोचना करने पर मेरे विरुद्ध FIR दर्ज करवा दी गई है”.

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, “मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ़ FIR दर्ज़ करवा दी. गजब है इनका आदिवासी प्रेम..!”

FIR में नेहा पर आदिवासी समुदाय और आरएसएस में शत्रुता पैदा करने का आरोप लगाया गया है. उन पर IPC की धारा 153A (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल कार्य करना) लगाई गई है.

बता दे कि पेशाब कांड का आरोपी प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!