अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
दरअसल केजरीवाल ने हरियाणा पर यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था. इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
FIR की कार्रवाई वरिष्ठ अधिवक्ता जगमोहन मनचंदा की शिकायत पर हुई है. उन्होंने केजरीवाल पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने और दो प्रदेशों के लोगों के बीच उकसावे वाली बयानबाजी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
इसके चलते भारतीय न्याय संहिता की धारा 192, 196, 197, 248-ए एवं 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क