उदयपुर: एक छात्र ने दूसरे छात्र को मारा चाकू, किया गंभीर रूप से घायल, हिन्दू संगठन सड़क पर उतरे
जयपुर | राजस्थान के उदयपुर में दो स्कूली छात्रों के बीच झगड़े के कारण तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.
घायल छात्रों में से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि अपने सहपाठी पर हमला करने के तुरंत बाद भागे आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
छात्र पर हमले के विरोध में भीड़ उग्र हो गई और उसने पथराव करने के साथ ही एक शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ भी की. वाहनों में आग लगा दी गई. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
हमले के विरोध में हिंदू संगठनों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर इलाकों में दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की थी. व्यापारियों ने इसका समर्थन करते हुए अपनी दुकानों को बंद कर दिया.
जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने बताया कि दोनों छात्र नाबालिग है और 15 साल के है. दोनों भट्टियानी चौट्टा स्कूल में सहपाठी है. स्कूल में ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. अभी इस झगड़े के पीछे का कारण ज्ञात नहीं है.
वही हिंदू संगठनों ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए. इसलिए अस्पताल के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
जिला कलेक्टर पोसवाल ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया है. वह एसपी योगेश गोयल के साथ एमबी अस्पताल पहुंचे थे जहां घायल छात्र का इलाज चल रहा है. पोसवाल ने कहा कि छात्र जल्द ही स्वास्थ्य हो जाएगा.
आईएएनएस