FIFA World Cup 2022: जश्न मानते हुए कूड़ेदान में कूदा अर्जेंटीना का खिलाड़ी, VIDEO को रहा वायरल
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का समापन हो चुका है और इस बार का चैंपियन है अर्जेंटीना. अर्जेंटीना ने फ्रांस को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है.
लुसैल स्टेडियम में रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने गत चैम्पियन फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया. अर्जेंटीना ने 36 साल बाद वर्ल्ड कप खिताब जीता है. इस जीत के साथ अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हो गया है.
इससे पहले अर्जेंटीना ने 1986 में डिएगो माराडोना की कप्तानी में आखिरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीता था. चूँकि यह खिताब 36 साल बाद झोली में आया है इसलिए सेलिब्रेशन भी जम कर हो रहा है. अर्जेंटीना के खिलाड़ियों का जश्न मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्जेंटीना का एक खिलाड़ी खाली कूड़ेदान में कूद जाता है. इसके बाद उसके साथी खिलाड़ी शँपेन की बरसात कर देते है. देखें वीडियो –
These Argentina celebrations got out of hand 😂😂😂
(via kunaguero/IG) pic.twitter.com/rSxSUt0yvm
— ESPN FC (@ESPNFC) December 19, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क