महिला कार्यकर्ताओं में हुई जमकर मारपीट, नोचे एक दूसरे के बाल, समाजवादी पार्टी ने कहा – भाजपाईयों में फिर लट्ठम लट्ठा.. सम्मेलन में महिला कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ी

The Hindi Post

यूपी के जालौन में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गई. उनके बीच सड़क पर मारपीट हुई. महिलाओं ने एक दूसरे के बाल नोचे और मुक्के बरसाए. इस दौरान सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई.

इस मौके पर समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गई. उन्होंने घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर करते हुए भाजपा पर तंज कसा.

समाजवादी पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए ऐसा दावा किया है कि बीजेपी की महिला सदस्य आपस में भिड़ गई. बताया गया कि ये महिलाएं बीजेपी के ‘नारी शक्ति वंदन सम्मेलन’ में शामिल होने पहुंची थीं. लेकिन तभी किसी बात को लेकर उनके बीच ‘जंग’ छिड़ गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामले में समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “भाजपाईयों में फिर लट्ठम लट्ठा, हुई बाल नोचो प्रतियोगिता. जालौन में बीजेपी के सम्मेलन में महिला कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ी, हुई मारपीट. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता निरंतर अपनी अनुशासनहीनता का परिचय देते रहते हैं. प्रदेश में शांति स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री पहले अपने नेताओं को अनुशासन में रहना सिखाएं.”

बताया जा रहा है कि जालौन के कालपी नगर स्थित राम वाटिका गेस्ट हाउस में बीजेपी का नारी शक्ति वंदन सम्मेलन कार्यक्रम था. लेकिन पार्टी का ये कार्यक्रम जंग का अखाड़ा बन गया. क्योंकि, यहां कुछ महिलाएं आपस में ही लड़ बैठीं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिलाओं के दो गुट आपस में मारपीट कर रहे हैं. एक महिला ने दूसरी महिला के बाल पकड़ रखे हैं. वो जोर से उसको खींच रही है. इससे वो महिला जमीन पर गिर जाती है. फिर उसके बचाव में अन्य महिलाएं आ जाती हैं. वो बाल खींचने वाली महिला पर मुक्के चलाने लगती हैं. तभी एक युवक बीच में आता है और वो भी उस महिला के पीठ पर घूंसे मारने लगता है. दोनों तरफ से जमकर मारपीट होती है. सड़क पर जाम लग जाता है. वीडियो में चीख-पुकार और गाड़ियों के हॉर्न की आवाज सुनी जा सकती है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!