महिला IAS अधिकारी ने कॉल सेंटर के स्टाफ के खिलाफ दर्ज कराई FIR
लखनऊ | लखनऊ में एक वरिष्ठ महिला IAS अधिकारी ने कॉल सेंटर के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला IAS ने कॉल सेंटर कर्मचारियों पर परेशान करने वाली फोन कॉल्स करने के आरोप लगाया है. साथ ही यह भी आरोप है कि कॉल सेंटर कर्मचारियों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
महिला IAS अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा, ”मेरे पति जो की एक IAS अधिकारी हैं उनके फोन पर लगातार एक मल्टी नेशनल बैंक के कर्मचारी की कॉल आ रही थी. वह कहती थी कि मैंने अपने उस क्रेडिट कार्ड का बकाया नहीं चुकाया है जिसे बैंक ने मुझे जारी किया था.”
महिला अधिकारी ने अपनी FIR में कहा, “जब मेरे पति ने क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी मांगी तो उसके (कॉल सेंटर कर्मचारी) द्वारा दिए गए विवरण में असंगति थी. मेरे हस्बैंड ने उससे दोबारा फोन न करने के लिए कहा क्योंकि उस बैंक ने उन्हें कोई क्रेडिट कार्ड जारी ही नहीं किया था.”
इसके बाद कॉल सेंटर की महिला कर्मचारी ने दुर्व्यवहार किया. वो बार-बार अलग-अलग नम्बरों से कॉल करने लगी.
“जब हमने लखनऊ पुलिस से संपर्क किया तो कॉल आनी बंद हो गई.” फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हजरतगंज थाने के एसएचओ विक्रम सिंह ने कहा कि FIR दर्ज कर जांच की जा रही है.
आईएएनएस