महिला CEO ने अपने चार साल के बेटे की हत्या की, फिर शव को बैग में भरकर भागी दूसरे राज्य
एक मां द्वारा अपने चार साल के बच्चे का मर्डर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गोवा पुलिस ने महिला को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है.
आरोपी महिला का नाम है सूचना सेठ. वह बेंगलुरु में एक स्टार्ट-अप कंपनी की CEO है. बच्चे की गोवा में कथित तौर पर हत्या करने के बाद सूचना शव को एक बैग में भरकर कर्नाटक वापस रही थी जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विश्वेश करपे ने कहा कि आरोपी महिला की पहचान बेंगलुरु की 39 वर्षीय सूचना सेठ के रूप में हुई है.
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला ने रूम से चेकआउट किया. जब होटल का स्टाफ उस रूम में गया जिसमें सूचना ठहरी हुई थी तो वह ठिठक गया. उसने वहां खून के धब्बे देखे. दरअसल, सूचना ने रविवार को होटल में चेक-इन किया था. उसके साथ उसका बेटा भी था. सोमवार यानि 8 जनवरी की सुबह सूचना सेठ अपना बैग लेकर रूम से निकली थी. उसके साथ उसका बेटा नहीं था.
सूत्रों ने बताया कि महिला कथित तौर पर अपने बेटे के शव को बैग में भरकर कैब (टैक्सी) से भाग निकली थी. सूचना के साथ में बेटा नहीं होने पर होटल स्टाफ को कुछ शक हुआ था. इसके बाद होटल से चेकआउट करते समय कर्मचारियों से बेंगलुरु के लिए टैक्सी बुक करने को कहा था. स्टाफ ने फ्लाइट लेने की सलाह दी थी मगर सूचना सेठ ने टैक्सी के लिए कहा.
स्टाफ ने बताया कि बार-बार सूचना टैक्सी बुक करने पर जोर दे रही थी. इससे होटल स्टाफ का शक और गहरा गया. इसके बाद स्टाफ ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से मोबाइल पर बात की और पूछा कि वो कहा है. ड्राइवर ने बताया कि वह कर्नाटक के चित्रदुर्ग पहुंच गया था. पुलिस को भी कुछ शक हो गया था. उन्होंने ड्राइवर से कोंकणी भाषा में बात की. ऐसा इसलिए किया गया ताकि सूचना सेठ कुछ समझ ना पाए. फिर पुलिस ने ड्राइवर से कैब को चित्रदुर्ग (कर्नाटक) के निकटतम पुलिस स्टेशन की ओर मोड़ने के लिए कहा.
इसके बाद पुलिस ने सूचना सेठ को (पुलिस) स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया और उनके बेटे के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस को शव सूचना के बैग के अंदर मिला. इसी बैग को लेकर सूचना यात्रा कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, हत्या की वजह सूचना का पति से अलगाव हो सकता है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टेम कराया जाएगा इसके बाद उसे परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)