पिता करता था यौन उत्पीड़न, बेटियों ने किया आग के हवाले, हुई मौत

सांकेतिक तस्वीर : फोटो क्रेडिट: (आईएएनएस/IANS)

The Hindi Post

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक चौंकाने वाली घटना रिपोर्ट हुई है. यहां दो किशोरियों ने अपने पिता को रस्सियों से बांधकर आग लगा दी. मृतक की पहचान अली अकबर के रूप में हुई है. अली अकबर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वो गंभीर रूप से जल गया था. दोनों बेटियों ने अपने पिता को आग लगाने की बात स्वीकार कर ली है. उनका आरोप है कि उनका पिता उनका यौन उत्पीड़न करता था.

अधिकारियों ने मामला दर्ज कर दोनों बेटियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मृतक की दो पत्नियों को भी मामले में सह-आरोपी बनाया है.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 45 वर्षीय अली अकबर की तीन शादियां हुई थी और उसके कुल बारह बच्चे है. उसकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है और वह अपनी दो पत्नियों और बच्चों के साथ किराए के घर में रह रहा था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों लड़कियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उनका कहना है कि पिता उनका यौन शोषण करते थे.

बताया जा रहा है कि सोमवार को जब अकबर सो रहा था उस समय उसकी नाबालिग बेटियों ने पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी. वह बुरी तरह जल गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अकबर की बहन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अकबर की दोनों पत्नियों और उनकी बेटियों ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. शिकायत में कहा गया है कि पहले अकबर को बेहोशी की दवा देकर सुला दिया गया और इसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!