चार साल की बेटी को पिता ने नदी में फेंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मंदसौर | मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया की पति ने चार साल की मासूम बेटी को ही चंबल नदी में फेंक दिया.
बच्ची की तलाश का अभियान जारी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने बताया कि भानपुरा थाना क्षेत्र के कोटड़ी टैंक में रहने वाले रघुनंदन मीणा का सोमवार को अपनी पत्नी सोहन बाई से विवाद हो गया. पत्नी ने उसे छोड़कर जाने की धमकी दे दी.
पत्नी की धमकी से आक्रोशित रघुनंदन चार साल की बेटी चेतना को अपने साथ ले गया और उसे चंबल नदी में फेंक दिया.
बताया गया है कि मंगलवार की शाम को पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया मगर अंधेरा होने पर इसे रोकना पड़ा. बच्ची की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी ने पूछताछ में आपसी विवाद का जिक्र किया है.
आईएएनएस