बेटे को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर पिता ने कर दी फायरिंग…

𝐏𝐢𝐜 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭:𝐈𝐀𝐍𝐒 (सांकेतिक)

The Hindi Post

केरल में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की घटना सामने आई हैं. जब पुलिसकर्मी एक युवक को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो पिता ने फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि पुलिस अधिकारियों को गोली नहीं लगी. यह मामला हैं केरल के कन्नूर का. युवक के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.

जिस युवक को पुलिस ढूंढ रही हैं उसका नाम रोशन हैं. इस युवक के पिता ओमन थॉमस ने पुलिस अधिकारियों पर गोली चलाई थी.

शुक्रवार शाम को, स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि रोशन को उन्होंने घर पर देखा हैं. इसके बाद पांच सदस्यीय पुलिस दल मौके पर पहुंच गया.

पुलिस को देख, थॉमस ने घर को अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने घर में जबरन घुसने की कोशिश की तो थॉमस ने अपनी रिवाल्वर से पुलिस पर तीन फायर झोक दिए. अचानक हुए इस हमले से पुलिसकर्मी सकपका गए. उन्हें ऐसा कुछ होने की उम्मीद नहीं थी. अच्छी बात यह रही कि किसी पुलिस अधिकारी को गोली नहीं लगी.

बाद में पुलिस ने थॉमस को काबू कर उसे हिरासत में ले लिया, जबकि रोशन भाग निकलने में सफल रहा. आरोपी के पिता को थाने लाया गया है और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल रोशन की तलाश जारी हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!