सुशांत के निधन पर फरहान अख्तर ने लिखी कविता : मगरमच्छों को आंसू बहाने दो

फाइल फोटो: फेसबुक

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन पर शोक जताते हुए एक कविता लिखी है। फरहान ने इंस्टाग्राम पर इस कविता को साझा किया है। फरहान ने अपनी इस कविता के माध्यम से बॉलीवुड के दिखावे और ढोंग पर तंज कसा है और साथ ही इंडस्ट्री में बाहर से आए लोगों के प्रति इसके व्यवहार की आलोचना की है।

फरहान ने लिखा;

“सो जाओ मेरे भाई सो जाओ

गिद्धों को इकट्ठा होने दो

और मगरमच्छों को रोने दो

सर्कस के परफॉमर्स को

करतब दिखाने दो

आवाजों को उठने दो

इंसान के दिलों में अंधेरे को गहरा होने दो

सो जाओ मेरे भाई सो जाओ

तुम्हारी आत्मा को शांति मिले सुशांत, बहुत जल्दी चले गए।”

सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने आवास में रविवार की सुबह फांसी के फंदे से लटकते हुए मृत पाए गए थे। वह महज 34 साल के थे।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!