मशहूर अभिनेता टीकू तलसानिया को हार्ट-अटैक नहीं बल्कि हुआ ब्रेन स्ट्रोक, इलाज जारी
जाने माने हास्य अभिनेता टीकू तलसानिया की हालत गंभीर है. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
टीकू तलसानिया की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने एनडीटीवी को बताया कि उनके हस्बैंड को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है न की हार्ट अटैक. अभिनेता की हालत गंभीर है.
इससे पहले खबरें सामने आई थी कि टीकू तलसानिया की हार्ट अटैक के कारण तबियत बिगड़ गई है. पर अब यह साफ हो गया है कि उनको ब्रेन स्ट्रोक हुआ है.
बीती रात टीकू एक फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे और वहीं उनकी तबियत बिगड़ गई थी. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे है.
आपको बता दे कि टीकू तलसानिया – दिल है कि मानता नहीं (1991), कभी हां कभी ना (1993) और इश्क (1997) जैसी फिल्मों में काम चुके है और वह फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है.
Hindi Post Web Desk