पाकिस्तान की जेल में हुई भारतीय की मौत, परिवार ने शव लेने से किया इंकार
तिरुवनंतपुरम | पाकिस्तान की जेल में 48 वर्षीय भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. मृतक का नाम था जुल्फिकार है और केरल का निवासी था. जुल्फिकार के परिवार ने उसका शव लेने से मना कर दिया है. इससे पलक्कड़ प्रशासन के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.
पलक्कड़ के कप्पूर में जुल्फिकार के पड़ोसियों ने बताया कि उसे यहां आखिरी बार 2018 में देखा गया था. वह अपने परिवार के साथ संयुक्त अरब अमीरात में रहने लगा था.
हालांकि, 2019 में उस पर प्रतिबंधित आईएस का समर्थक होने का आरोप लगा था. इसके बाद उसकी पत्नी और बच्चे भारत वापस लौट आए थे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसके बाद से उसकी पत्नी और बच्चों का जुल्फिकार से कभी कोई संबंध नहीं रहा. जब यह खबर आई कि भारतीय अधिकारी जुल्फिकार के शव को भारत-पंजाब सीमा पर अपने कब्जे में लेंगे और फिर उसे उसके गृहनगर ले जाएंगे, तो परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया.
इसने पलक्कड़ प्रशासन को असमंजस में डाल दिया है, और ऐसी संभावना है कि अब प्रशासन ही जुल्फिकार का अंतिम संस्कार करेगा.
कुछ साल भटककर पाकिस्तान की सीमा में चले जाने के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने जुल्फिकार को पकड़ लिया था.
आईएएनएस