फैजान ने लगाया था देश विरोधी नारा, अब लगाया “भारत माता की जय” के नारे, तिरंगे को दी सलामी, हाई कोर्ट ने जमानत के लिए रखी थी यह शर्त, VIDEO
जबलपुर में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के बीच काफी चर्चा पैदा कर दी है. आरोपी फैसल निसार उर्फ फैजान, जिसे कुछ दिन पहले “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, अब तिरंगे को सलामी देते और “भारत माता की जय” के नारे लगाते हुए देखा गया है. यह घटना जबलपुर पुलिस स्टेशन में हुई, जहां फैजान को अपनी जमानत शर्तों के तहत यह कदम उठाना पड़ा.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फैजान ने कुछ दिन पहले एक सार्वजनिक स्थान पर पाकिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे लगाए थे, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इस घटना के बाद जबलपुर में लोगों में आक्रोश फैल गया था और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू की. इसके बाद फैजान को जमानत मिली, लेकिन उसे जमानत की शर्तों के तहत तिरंगे को सलामी देनी पड़ी और “भारत माता की जय” के नारे लगाने पड़े.
जमानत शर्तों के तहत, फैजान को जबलपुर पुलिस स्टेशन में तिरंगे को सम्मान के साथ सलामी देनी पड़ी और “भारत माता की जय” के नारे लगवाए गए. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे घटनाक्रम की निगरानी की. फैजान ने तिरंगे के सामने खड़े होकर पूरी गंभीरता से यह प्रक्रिया पूरी की, जिसमें उसने भारत के प्रति सम्मान और निष्ठा प्रकट की.
This video is Gold. Still can’t stop laughing😂
Accused Faizal Nisar aka Faizan salutes Tiranga & raises “Bharat Mata ki Jai” slogans at Jabalpur Police Station, as part of his bail conditions. He was arrested for shouting slogan “Pakistan Zindabad India Murdabad” few days back. pic.twitter.com/kGc7sJHZU7
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) October 22, 2024
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया मिश्रित रही. कई लोगों ने इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों को इसी तरह से देश के प्रति अपने कर्तव्यों का एहसास कराया जाना चाहिए. वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि केवल तिरंगे को सलामी देना और नारे लगाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.