लिफ्ट के बाहर हुआ पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उप-मुख्यमंत्री का आमना सामना, फिर दोनों ने की बातचीत, इसके निकाले जा रहे मायने

The Hindi Post

मुंबई | महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनकी ‘लिफ्ट-राइड’ (लिफ्ट में एक साथ हुई यात्रा) मात्र संयोग थी और इससे अधिक कुछ नहीं.

दोनों नेताओं के लिफ्ट में एक साथ यात्रा करने पर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सदस्यों व अन्य लोगों के बीच शुरू हुई अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए ठाकरे ने फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ (1965) के एक लोकप्रिय गीत का हवाला दिया और कहा, “… ‘ना, ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे’… भाजपा के साथ ऐसा कुछ नहीं होने वाला है… आप निश्चिंत रहें.”

लिफ्ट में दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत को लेकर लगाए जा रहे कयास के बीच ठाकरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ऐसा कहा जाता है कि दीवारों के कान होते हैं, इसलिए अब से कोई भी गुप्त बातचीत केवल लिफ्ट में ही होनी चाहिए!”

बता दे कि महाराष्ट्र विधानसभा का मॉनसून सत्र गुरुवार से शुरू हुआ. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंद, अजित पवार और उद्धव ठाकरे समेत तमाम दिग्गज नेता सदन में पहुंचे. लेकिन एक वाकये की सबसे ज्यादा चर्चा जारी है. वह है उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात. दोनों ने बात करते हुए सदन में प्रवेश किया था. दरअसल दोनों नेता जब विधानसभा जा रहे थे तो वहां लिफ्ट के बाहर दोनों आमने-सामने आ गए थे. फिर दोनों की बातें भी हुईं और वे लोग चर्चा करते हुए साथ ही सदन के अंदर तक गए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!