तीन एग्जिट पोल में कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, कांग्रेस हो सकती राज्य में सबसे बड़ी पार्टी
कर्नाटक विधान सभा के लिए मतदान खत्म हो चुका है. प्रत्याशियों का भविष्य EVM में कैद हो चुका है. अब नतीजों की बारी है. इस चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे.
पर नतीजों से पहले, एग्जिट पोल्स के परिमाण हमारे सामने आ गए है. एग्जिट पोल्स (Exit Polls) ने कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है.
Zee News-Matrize एग्जिट पोल ने कांग्रेस के लिए 103-118 सीटों और बीजेपी के लिए 79-93 सीटों का अनुमान लगाया गया है.
Republic TV-P MARQ ने बीजेपी के लिए 85-100 सीटों और कांग्रेस के लिए 94-108 सीटों का अनुमान लगाया है.
वही TV9 Bharatvarsh-Polstrat एग्जिट पोल ने बीजेपी को 88-98 सीटों पर जीत और कांग्रेस को 99-109 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क