अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन

The Hindi Post

रायपुर | पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का सोमवार की देर रात यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला का रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में इलाज चल रहा था। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, “मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं। निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया। राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति।”

विज्ञापन
विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में मौजूदा समय समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष रहीं करुणा शुक्ला ने लंबे समय तक भाजपा की राजनीति की। 1982 से 2013 तक भाजपा में रहीं करुणा शुक्ला ने नाराज होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!