इस्लाम के कथित अपमान को लेकर इंजीनियरिंग छात्र ने बस कंडक्टर पर किया चापड़ से हमला, वीडियो जारी कर बोला – “कोई यह न समझे कि हकूमत मोदी की है योगी की है….”, पुलिस जांच में जुटी

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चलती बस में एक युवक ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया. इसके बाद वो फरार हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया गया है. उसके पैर में गोली लगी है. वही घायल बस कंडक्टर को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. बस कंडक्टर पर हमला करने के बाद आरोपी ने एक वीडियो जारी कर हमला करने का कारण बताया है. फिलहाल यह वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.

जो जानकारी निकल के सामने आई है उसके मुताबिक, यूपी के प्रयागराज सिविल लाइंस से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस में आरोपी लारेब हाशमी यात्रा कर रहा था. उसकी और बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. जब बहस बढ़ी तो लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया. इससे बस कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. बस में चारों तरफ खून ही खून बिखर गया. इसके बाद आरोपी बस से उतर के फरार हो गया.

अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें आरोपी बोल रहा है कि उसने हमारे रसूलुल्लाह को गलत बोला था इसलिए मैंने उसे पर हमला किया. पुलिस पूरी घटना की गहनता से जांच कर रही है.

बस चालक मंगला प्रसाद यादव ने बताया छात्र अपने बैग में चापड़ लेकर आया था. बस कॉलेज गेट पर पहुंची तभी छात्र ने बैग से चापड़ निकाल कर कंडक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं हमले की सूचना पर पहुंची औद्योगिक पुलिस छात्र को कॉलेज के अंदर से पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई है. पुलिसकर्मी छात्र से पूछताछ कर रहे है. मिली जानकारी के अनुसार, लारेब हाशमी प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है.

डीसीपी अभिनव त्यागी ने मीडिया को बताया कि सुबह करीब 09:00 बजे शांतिपुरम से रेमंड मोड़ आने वाली सिटी बस में छात्र लारेब हाशमी (20) पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी हाजीगंज थाना सोरांव प्रयागराज द्वारा बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा (24) निवासी प्रतापपुर फूलपुर प्रयागराज को प्रथम दृष्टया टिकट के पैसे को लेकर विवाद के कारण चापड़ से मारकर घायल कर दिया. घायल कंडक्टर को तत्काल बस स्टॉफ द्वारा एसआरएन अस्पताल ले जाया गया. उनका इलाज किया जा रहा है.  अभियुक्त लारेब हाशमी जो मौके से भाग गया था को पुलिस द्वारा चांडी बंदरगाह के पास से पकड़ लिया गया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!