जम्मू कश्मीर में आतंकियों से एनकाउंटर में कर्नल, मेजर और DSP शहीद

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल, एक मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को कोकेरनाग में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम ने सर्च ऑपेशन शुरू किया.

जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरता देखा तो उन पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. फिर दोनों ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई.

छिपे हुए आतंकवादियों पर नजर रखने और उन्हें मार गिराने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा दल मौके पर पहुंच गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और DSP हुमायूं शहीद हो गए हैं. कोकेरनाग इलाके के घने जंगलों में आतंकवादियों की भारी गोलीबारी के बीच शहीद डीएसपी का शव बरामद कर लिया गया है.

सेना के 15 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह समेत कई अधिकारी ऑपरेशन की निगरानी और शहीदों के पार्थिव शरीर को लाने और घायल जवानों के रेस्क्यू के लिए मुठभेड़ की जगह पर पहुंचे हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!