VVIP एरिया में पुलिस और शूटर्स की मुठभेड़, हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वसंत कुंज से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स को पकड़ा है. इनमें से एक शूटर नाबालिग है और महज 15 साल का है. पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पकड़े गए एक बदमाश का नाम अनीश है. वह हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. उस पर कई मुकदमें दर्ज हैं. वही नाबालिग पर डैकती डालने का आरोप है और उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों को शुक्रवार रात करीब 9:40 बजे वसंत कुंज (दिल्ली) से पकड़ा गया. दोनों उगाही करने के मकसद से दक्षिण दिल्ली के एक नामी होटल की तरफ जा रहे थे. उनको उगाही करने के लिए अमित नाम के शख्स ने आदेशित किया था. अमित पंजाब की जेल में बंद है. जब दोनों रास्ते में थे तो उनका सामना पुलिस से हो गया.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, “हमलावरों ने कुल पांच राउंड गोलियां चलाईं और आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने दो राउंड फायरिंग की. इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ.”
पुलिस ने दो अत्याधुनिक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. अधिकारी ने कहा, “अनीश सशस्त्र डकैती, शस्त्र अधिनियम, हमले आदि के छह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. किशोर भी आपराधिक प्रवति का है. उसके खिलाफ भी मामला है.”
एक और जानकारी निकल कर सामने आई है कि ये वहीं शूटर हैं जो 3 दिसंबर 2023 को पंजाब के एक पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर पर फायरिंग की घटना में शामिल थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)