एलन मस्क ने EVM के बारे में कही बड़ी बात
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर बड़ा बयान दिया है. मस्क ने शनिवार को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन हटाने की बात कही. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि इन मशीनों को इंसानो या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से हैक किया जा सकता है. यह बात उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखी.
एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के निर्दलीय उम्मीदवार – रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर की पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी बात लिखी. उन्होंने लिखा, “हमें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को खत्म कर देना चाहिए. इंसान और AI की मदद से हैक होने की खतरा है, यह भले ही कम है, लेकिन फिर भी ज्यादा है.”
रॉबर्ट एफ कैनेडी ने अपने पोस्ट के शुरू में प्यूर्टो रिको (Puerto Rico) में चुनावों के दौरान EVM में गड़बड़ियों के बारे में लिखा था. दरअसल, रॉबर्ट ने एसोसिएटेड प्रेस का हवाला देते हुए पोस्ट में लिखा, “प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों से जुड़ी वोटिंग में कई खामिया सामने आई हैं. अच्छा है, एक पेपर ट्रेल था, इसलिए इस समस्या को पकड़ा गया और वोटों की संख्या को सही किया गया.”