महाराष्ट्र चुनाव: बाला साहेब ठाकरे और अन्य दिवंगत नेताओं की तरह तैयार होकर चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा नेता, उद्धव ठाकरे की शिव सेना बोली….

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

मुंबई | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच सभी नेता अलग-अलग अंदाज में प्रचार में लगे हैं. इसी बीच, भाजपा नेता बाला साहेब ठाकरे की वेशभूषा धारण कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस पर शिवसेना (यूबीटी) ने आपत्ति जताई है. शिवसेना (यूबीटी) ने इसे गणमान्यों की गरिमा पर कुठाराघात करार दिया है.

इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा नेता बाला साहेब ठाकरे, संविधान रचियता डॉ. बाबासाहेब अंबडेकर और शिवाजी महाराज की पोशाक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस वीडियो में अंधेरी पश्चिम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अमित साटम भी नजर आ रहे हैं.

शिवसेना (यूबीटी) ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि इस तरह से चुनाव प्रचार कर भाजपा लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. भाजपा नेताओं को इस अंदाज में प्रचार करने से बचना चाहिए.

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी. इसी दिन यह साफ हो जाएगा कि सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा.

फिलहाल, सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. सत्ता पक्ष महायुति के नेता जहां जनता के बीज में जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी के नेता लोगों से लोक लुभावने वादे करते हुए कह रहे हैं कि अगर आप हमें मौका देंगे, तो निश्चित तौर पर हम महाराष्ट्र में चौतरफा विकास की बयार बहाएंगे.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!