राज्य सभा की 56 सीटों के लिए चुनाव की तारीख का हुआ एलान

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

भारत के चुनाव आयोग यानि ECI ने सोमवार को घोषणा की कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा.

नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. इसी दिन नतीजे आएंगे.

चुनाव आयोग ने कहा कि इन राज्यसभा सीटों के 50 सदस्य 2 अप्रैल को जबकि छह सदस्य 3 अप्रैल 2024 को रिटायर हो जाएंगे.

खली हो रही 56 सीटों में से सबसे ज्यादा 10 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र-बिहार की 6-6 सीटें हैं. जबकि मध्यप्रदेश-पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें हैं. कर्नाटक और गुजरात की 4-4 राज्यसभा सीटों पर भी 27 फरवरी को मतदान होगा.

इसके अलावा तेलंगाना-राजस्थान और ओडिशा की 3-3 सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 1-1 सीट पर मतदान होगा.

बता दे कि चुनाव के लिए आयोग 8 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है. उम्मीदवार 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!