बिहार के वैशाली में बेकाबू ट्रक भीड़ पर चढ़ा, 8 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

घटनास्थल पर जमा भीड़

The Hindi Post

पटना | बिहार के वैशाली जिले में रविवार रात को एक भीषण हादसा हो गया. एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं को रौंद डाला. हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में कई बच्चे भी है. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए है.

यह घटना जिले के देसरी थाना क्षेत्र के नया गांव टोला में रात करीब साढ़े आठ बजे हुई. यह गांव हाजीपुर-महनार राजमार्ग पर स्थित है.

एसडीपीओ रैंक की एक अधिकारी ने कहा कि महनार जोन में हुए भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली है. उन्होंने कहा, “हम पीड़ितों की मदद के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं.”

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीण स्थानीय मंदिर में पूजा के लिए एकत्र हुए थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. पुलिस ने बताया कि घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया है और इनमें से कुछ की हालत गंभीर है. फिलहाल पुलिस मौके पर है.

इस हादसे से अफरफातरी मच गई. चारों तरफ चीख-पुकार होने लगी. परिजन रोने लगे. सड़क पर भारी जाम लग गया.

इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. साथ ही मृतकों के परिजनों को PMNRF से दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. घायलों को 50 हजार रूपए की सहायता दी जाएगी.


हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस) I

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!