एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी, सभी टूरिस्ट्स को हटाया गया

एफिल टॉवर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद आननफानन में एफिल टॉवर को खाली करा लिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जनहानि न हो. इसके साथ ही इस पर्यटक स्थल को पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है.

इस धमकी के आने के बाद पेरिस पुलिस जांच में जुट गई है. बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया है. इस ऐतिहासिक स्मारक के आसपास पुलिस ने बेरिकेडिंग कर दी है.

एफिल टावर का निर्माण जनवरी 1887 में शुरू हुआ था और 31 मार्च, 1889 को समाप्त हुआ था. यहां हर वर्ष लाखों की भीड़ आती है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!