महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच, ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को भेजा समन, मंगलवार को होगी पूछताछ

शिव सेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो/आईएएनएस)

The Hindi Post

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच, शिव सेना नेता संजय राउत को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसा बताया जा रहा है कि उनको पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी ने बुलाया है। ईडी ने राउत को कल (मंगलवार को) पेश होने के लिया कहा है। यह मामला 2007 का है। तब महाराष्ट्र में विलासराव देशमुख की सरकार थी।

ईडी के द्वारा नोटिस भेजे जाने पर अब संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है। राउत ने ट्वीट करके कहा, “मुझे अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे बुलाया है।  बढ़िया!  महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक डेवलपमेंट को रहे है। बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी जंग लड़ रहे है। यह मुझे रोकने का एक बड़ा षड्यंत्र है। अगर मेरी गर्दन भी उतार दोगे तो भी मैं गुवाहाटी का रास्ता नही पकड़ूंगा। मुझे गिरफ्तार कर लो!  जय हिंद!”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!