विकास दुबे और उसके साथियों के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज
नई दिल्ली | पुलिस ने दो महीने पहले उत्तरप्रदेश के गैंग्सटर विकास दुबे को ढेर कर दिया था। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने विकास और उसके कई साथियों के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है। ईडी के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “हमने दुबे और गैंग के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है।”
अधिकारी ने कहा कि ईडी दुबे और उसके गैंग की संपत्ति की पहचान करेगा और इसे पीएमएलए के तहत जब्त करेगा।
अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने यूपी पुलिस से इस केस को धनशोधन के एंगल से जांच करने के लिए अपने अधीन लिया है।
दुबे को पुलिस ने 10 जुलाई को मार गिराया था। इससे सात दिन पहले दुबे और उसके गुर्गो ने कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी।
आईएएनएस