ED की रेड में मिला करोड़ो का कैश, जांच जारी

The Hindi Post

रांची | प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह रांची (झारखण्ड) में राज्य कैबिनेट में मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव कुमार और कई अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की.

संजीव कुमार के घर काम करने वाले एक व्यक्ति के घर से करोड़ों की नगदी बरामद हुई है. खबर है कि यह रकम 25 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है. जिनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, उनमें कई अफसर, उनके करीबी और पॉलिटिशियन बताए जा रहे हैं.

ईडी की टीम ने फरवरी 2023 में ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था. वीरेंद्र राम अभी भी जेल में बंद हैं.

आज की छापेमारी उसी मामले की जांच का विस्तार बताया जा रहा है. रांची की सेल सिटी में इंजीनियर विकास कुमार के आवास समेत शहर में बरियातू, मोरहाबादी और बोड़ेया में कुल नौ ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!