ED अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार, 15 लाख रिश्वत लेते हुई अरेस्ट

ED official arrested by Rajasthan ACB (1) (1)

ED अधिकारी नवल किशोर मीणा (लेफ्ट) और उनका सहयोगी बाबू लाल (राइट) Photo: IANS

The Hindi Post

ED यानि प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा हैं. जांच एजेंसी के अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने बिचौलिए के जरिए 17 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसके बाद राजस्थान ACB (भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो) ने ED के अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं. ACB का कहना हैं कि उन्होंने इस अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा हैं. साथ ही इस अधिकारी के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया हैं.

सूत्रों के मुताबिक, ED अधिकारी नवल किशोर मीना पर आरोप है कि उन्होंने एक बिचौलिए के जरिए 17 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है, जिसके बाद राजस्थान सरकार की जांच एजेंसी ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी को अरेस्ट कर लिया है.

नवल किशोर मीना प्रवर्तन निदेशालय में EO के रूप में काम करते हैं. नवल किशोर पर आरोप है कि चिटफंड से जुड़े एक मामले को बंद करने और संपत्ति कुर्क नहीं करने और गिरफ्तारी से बचाने के लिए 17 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद 15 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

इस मामले में ACB की ओर से बयान जारी कर बताया गया, “प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीना और उनके सहयोगी बाबूलाल मीना को खैरथल तिजारा जिला के मुंडावर में परिवादी से 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.”

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने कहा, “ACB की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि ED इम्फाल में दर्ज चिटफंड के मामले को निपटाने, प्रॉपर्टी अटैच नहीं करने और गिरफ्तारी नहीं करने के एवज में इम्फाल सब जोन कार्यालय के EO नवल किशोर मीणा द्वारा 17 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांगी गई थी. जिसके बाद 15 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया हैं.”

ACB के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ रवि के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी हैं.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!