6 बैगों में भरी थी 4 करोड़ की राशि, की गई जब्त, तीन लोगों को लिया गया हिरासत में
चुनाव आयोग के उड़नदस्ते ने तीन लोगों से 4 करोड़ रुपये की रकम जब्त की है. यह छापेमारी शनिवार देर रात हुई.
तिरुनेलवेली जाने वाली नेल्लई एक्सप्रेस के AC कोच से तांबरम रेलवे स्टेशन (तमिलनाडु) पर पैसे जब्त किए गए और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया.
नकदी जब्त करने में तांबरम रेलवे पुलिस भी शामिल थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हिरासत में लिए गए तीन लोगों में से एक भाजपा का सदस्य है.
इन लोगों की पहचान एस सतीश, उनके भाई एस नवीन और पेरुमल के रूप में हुई है. चार करोड़ की यह भारी-भरकम रकम 500 रूपए की नोटों में बरामद हुई है.
पुलिस ने कहा कि यह रकम छह बैग्स में भरी हुई थी और पूछताछ करने पर, हिरासत में लिए गए लोगों में से एक ने खुलासा किया कि उनको ये पैसा चेन्नई के एक होटल में दिया गया था.
रविवार सुबह 4 करोड़ की यह रकम सरकारी खजाने में जमा करा दी गई.
अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि इन पैसों का इस्तेमाल कहां किया जाना था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)