रामलीला मंचन के दौरान भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, “प्रभु राम” के चरणों में निकला दम, VIDEO
हरियाणा के भिवानी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन शहर में रामलीला का आयोजन किया गया था. इस दौरान हनुमान का रोल निभा रहे कलाकार को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और उन्होंने राम बने कलाकार के पैरों में ही दम तोड़ दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने समझा की हनुमान का रोल निभा रहे हरीश मेहता अभिनय कर रहे हैं, तो वो तालियां बजाते रहे.
काफी देर तक हरीश मेहता नहीं उठे तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया. लेकिन, वो नहीं उठे तो उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया. हरीश मेहता के निधन की खबर जैसे ही लोगों को पता चली इलाके में मातम पसर गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस साथ ही रामलीला के दौरान मंचन कर साथी कलाकारों ने हरीश मेहता की मौत पर दुख जताया.
A man who was playing the role of Hanuman in a ‘Ramlila’ play died on stage while performing in Haryana’s Bhiwani on Monday, officials said. The man, identified as Harish Mehta, suffered a heart attack during his performance pic.twitter.com/zFDjBD0LxN
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) January 23, 2024
मृतक हरीश मेहता पिछले 25 सालों से हनुमान का रोल निभा रहे थे. वे बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर थे. सोमवार को जहां पूरे देश में रामलला की प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा था. भिवानी के जवाहर चौक पर भी एक सामाजिक संस्था राम के राजतिलक का आयोजन किया था. इस दौरान हरीश मेहता हनुमान का रोल निभा रहे थे. तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा औऱ वो राम का रोल निभा रहे कलाकार के चरणों में गिर गए. इसके बाद उन्हें हनुमान ड्रेस में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन, तब तक उनकी जान जा चुकी थी. अस्पताल के डॉक्टर विनोद अंचल ने बताया कि हरीश नाम के व्यक्ति को अस्पताल लाया गया थ. लेकिन, उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी.