बारिश के कारण यूपी विधानसभा में भरा पानी, हजरतगंज चौराहे पर भी बाढ़ सा नजारा, VIDEO
लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई. इस कारण लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिली लेकिन बारिश का असर विधानसभा से लेकर दूसरे इलाकों में देखने को मिला. एक तरफ विधानसभा का ग्राउंड फ्लोर पानी से भर गया तो दूसरी तरफ लखनऊ का मुख्य हजरतगंज चाैराहा तालाब बन गया.
नगर निगम कार्यालय सहित कई प्रमुख कार्यालयों में भी जलभराव हो गया. मंत्री आवास में भी पानी भरने की खबर आई. बारिश का असर राजधानी स्थित यूपी विधानसभा तक पहुंच गया. लखनऊ विधानसभा का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से बारिश के पानी से भर गया. हर बार की तरह इस बार भी कुछ घंटे की बारिश ने पूरी व्यवस्था की पोल खोल दी और प्रशासन के दावों को भी बेनकाब कर दिया.
इसी तरह लखनऊ का मुख्य चौराहा हजरतगंज भारी बारिश के कारण तालाब बन गया. हजरतगंज चौराहे पर भारी जलभराव हो गया. लोगों ने कहा कि हजरतगंज चौराहे पर जलभराव नगर निगम के दावे की पोल खोल रहा है. राजधानी में सीवर सफाई नहीं होने का खामियाजा आम जनता भुगत रही है. अगर सीवर की सफाई जिम्मदारों ने कराई होती तो अव्यवस्था देखने को नहीं मिलती.
Lucknow: Heavy rain causes severe waterlogging, affecting areas such as Municipal Corporation office, Civil Hospital etc, as water enters the premises causing difficulties for locals pic.twitter.com/CaGh2Ztz68
— IANS (@ians_india) July 31, 2024
वहीं, मौसम विभाग ने भारी वर्षा के मद्देनजर लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. विभाग ने एडवाइजरी में कहा है कि असुरक्षित भवनों और पेड़ों के संपर्क में आने से बचें. लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है.
Lucknow, UP: A bridge at Ambedkar Park was flooded after a two-hour rainfall pic.twitter.com/BENrcRgdPR
— IANS (@ians_india) July 31, 2024
राज्य में वर्तमान समय में यूपी विधानसभा सत्र जारी है. मंगलवार को प्रदेश सरकार ने सदन में वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया था. वहीं, बुधवार को जिस समय बारिश हो रही थी, उसके कुछ देर पहले नगर विकास मंत्री सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे.
आईएएनएस