नशे में धुत शख्स ने Air India की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर किया पेशाब, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस

Image For Representation (Photo by Ethan McArthur on Unsplash)

The Hindi Post

नई दिल्ली | एयर इंडिया की एक फ्लाइट में हैरान कर देने वाली घटना घटी है. नशे में धुत एक शख्स ने कथित तौर पर महिला यात्री पर पेशाब कर दिया. महिला एयर इंडिया की बिजनेस क्लास से सफर कर रही थी. इस महिला के साथ बैठे एक शख्स ने उन पर पेशाब कर दिया. यह घटना पिछले साल नवंबर में हुई.

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला ने कथित तौर पर एयर इंडिया के ग्रुप चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एक पत्र लिखा. एयर इंडिया ने इस पुरुष यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. साथ ही सिफारिश भी की है कि इस यात्री को नो-फ्लाई सूची में रखा जाए.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

डीजीसीए ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. डीजीसीए ने बुधवार को कहा, “हमने एयर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है. हम लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.”

जानकारी के अनुसार, यह घटना 26 नवंबर को हुई थी. नशे में धुत यात्री ने कथित तौर पर न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही फ्लाइट में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. महिला यात्री बिजनेस क्लास में सफर कर रही थी.

पेशाब करने वाला यात्री यह हरकत करने के बाद अपनी जगह से नहीं हटा. उसको अन्य यात्रियों ने वहां से हटने के लिए बोला.

महिला ने इस घटना की शिकायत विमान के क्रू से की और उन्हें बताया कि उनके कपड़े, जूते और बैग पेशाब में भीग चुके हैं. रिपोर्टस के अनुसार, चालक दल ने बुजुर्ग महिला को दूसरे कपड़े और चप्पल पहनने के लिए दी. इसके बाद उन्हें अपनी सीट पर लौट जाने के लिए बोला.

महिला, क्रू के बर्ताव से संतुष्ट नहीं थी. जानकारी के मुताबिक, इसके बाद उन्होंने, चंद्रशेखरन को पत्र लिखी और मामले से अवगत कराया.

सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया ने अब उस शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया ने एक आंतरिक समिति का गठन भी किया है और आरोपी यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की है. मामले की जांच समिति द्वारा की जा रही है और निर्णय आने की प्रतीक्षा है.

हालांकि एयर इंडिया ने इस पर कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि महिला ने कथित तौर पर अपने पत्र में कहा है कि वह गंदी सीट पर नहीं बैठना चाहती थी, इसलिए उन्हें दूसरी (क्रू) सीट दी गई थी.

हालांकि, एक घंटे के बाद, चालक दल ने उन्हें कथित तौर पर अपनी सीट पर लौटने के लिए कहा था. यह सीट चादर से ढकी हुई थी. महिला ने कहा कि चालक दल ने सीट पर कीटाणुनाशक का छिड़काव किया था.

जब महिला ने उसी सीट पर बैठने से मना कर दिया था तो उन्हें दूसरी क्रू सीट पर बैठने की पेशकश की गई थी. यह भी आरोप लगाया गया है कि खाली स्थान होने के बावजूद महिला को बिजनेस क्लास में अलग सीट नहीं दी गई थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!