पटरियों के बीच में सो रहा था युवक, अचानक आ गई ट्रेन

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

पटना | बिहार के सुपौल में गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर सो रहे नशे में धुत एक व्यक्ति की जान बाल-बाल गई. दरअसल, यह शख्स पटरियों के बीच में सो रहा था.

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन ड्राइवर के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से व्यक्ति की जान बच पाई.

यह घटना सुपौल-फारबिसगंज रेल खंड पर आरएसएम स्कूल के पास रेलवे क्रॉसिंग की है. स्थानीय लोगों ने पटरी के बीच में नशे की हालत में सो रहे एक व्यक्ति को देखा. एक पैसेंजर ट्रेन को आता देख लोगों ने उसे वहां से हटाने की कोशिश की.

तभी कुछ लोग ट्रेन की तरफ दौड़े और ड्राइवर को ट्रेन को रोकना का इशारा किया. ड्राइवर को लगा कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया.

नशे में धुत व्यक्ति को हटाया गया और फिर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर चल पड़ी. अच्छी बात ये रही कि इमरजेंसी ब्रेक के इस्तेमाल से किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!