राष्ट्रपति बाइडेन के काफिले में शामिल कार के ड्राइवर ने गाड़ी में बैठा ली सवारी

Photo: IANS

The Hindi Post

G20 समिट में हिस्सा लेने भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में कथित तौर पर एक बड़ी चूक देखने को मिली. दिल्ली में राष्ट्रपति बाइडेन के काफिले में शामिल एक गाड़ी का ड्राइवर किसी और को छोड़ने दूसरे होटल पहुंच गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब शनिवार को अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली में थे तो उस दौरान उनके काफिले की एक कार सुबह होटल ताज पहुंच गई जबकि होटल ताज में यूएई के प्रेसिडेंट रुके हुए थे. कार में कई स्टिकर लगे हुए थे इसलिए सिक्योरिटी जांच कर रहे अफसरों ने तुरंत मैसेज फ्लैश किया.

कार के ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि उसे आईटीसी मौर्या जहां बाइडेन रुके हैं वहां 9:30 बजे पहुंचना था. लेकिन वहां जाने में समय था. इसलिए वो सुबह 8 बजे अपने एक पुराने कस्टमर को लोधी स्टेट से लेकर होटल ताज पहुंच गया.

कार में एक कारोबारी सवार था जिसे उसने लोधी स्टेट इलाके से गाड़ी में बिठाया था और उसे ताज होटल छोड़ना था.

पूछताछ में ड्राइवर ने बताया की उसे प्रोटोकाल के बारे में जानकारी नहीं थी. जब सुरक्षा अधिकारी संतुष्ट हो गए तो उन्होंने ड्राइवर और कारोबारी को छोड़ दिया और कार के सभी स्टिकर को निकालकर उस गाड़ी को काफिले से बाहर कर दिया.

बता दें कि G20 में हिस्सा लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन वियतनाम के लिए रवाना हो चुके हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!