दिल दहला देने वाली घटना: फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरित होकर कलयुगी मां ने उतारा अपने दो साल के बच्चे को मौत के घाट, पुलिस ने किया अपराध का खुलासा
दो साल के बेटे की हत्या के आरोप में सूरत पुलिस ने छत्तीसगढ़ की एक 22 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि महिला ने फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरित होकर महिला ने इस अपराध को अंजाम दिया. शनिवार को महिला की गिरफ्तारी हुई.
महिला ने 27 जून को डिंडोली पुलिस स्टेशन में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी और दावा किया था कि उसका बच्चा लापता हो गया है. गिरफ्तार की गई महिला की पहचान छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की रहने वाली नयना मंडावी (22) के रूप में हुई है.
महिला ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह क्राइम आधारित फिल्मों की शौकीन है. नयना ने फिल्म ‘दृश्यम’ देखकर अपने 2 साल के बेटे की हत्या कर उसका शव छिपा दिया था. महिला ने कहा, उसे लगा कि वो शव छुपा के कानून के चंगुल से बच जाएगी.
पुलिस जांच में यह पता चला है कि महिला के प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. युवक ने नयना से यह कहा था कि अगर वो (नयना) बच्चे को साथ रखेगी तो फिर शादी नहीं हो पाएगी. इसलिए नयना ने कथित तौर पर अपने बच्चे की हत्या कर दी.
हत्यारोपी महिला यही कहती रही कि उसके बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस को इससे संबंधित कोई सबूत नहीं मिला.
गहन पूछताछ के दौरान आखिरकार नयना ने अपने बेटे की हत्या करने और शव को कॉलोनी के पीछे एक खुले मैदान में दफनाने की बात कबूल कर ली. हालांकि, खुदाई करने पर पुलिस को बताए गए स्थान पर कुछ नहीं मिला.
आगे की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. महिला ने खुलासा किया कि उसने अपने बच्चे का गला घोंट दिया था और लिफ्ट शाफ्ट के नीचे भरे पानी में शव को ठिकाने लगा दिया था.
जानकारी के मुताबिक, चार साल पहले नयना की शादी हुई थी. लेकिन अपने पति के साथ विवाद के चलते वह दो साल पहले अपने बेटे वीर के साथ अपनी मां के यहां रहने आ गई थी. तबसे वो अपने माँ के घर पर रह रही थी.
पुलिस ने बताया कि सूरत में रहने के दौरान नयना की दोस्ती साथ में काम करने वाले संजू से हो गई थी. नयना संजू से शादी करना चाहती थी.
पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)