UP: जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसा कुत्ता, घायल युवक का चाटा खून, वीडियो वायरल, छह स्वास्थ्य कर्मी बर्खास्त

The Hindi Post

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) | सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि कुशीनगर के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आवारा कुत्ता एक घायल व्यक्ति का खून चाट रहा है. वीडियो सामने आने के बाद, छह स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है.

कुशीनगर के जिला मजिस्ट्रेट एस राज लिंगम ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए है. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और दो चिकित्सा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. जिलाधिकारी ने एडीएम रैंक के अधिकारी को घटना की जांच करने का आदेश दिया है.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, ने इस गंभीर चूक की जांच के आदेश दिए हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, कुशीनगर के जठन थाना क्षेत्र के एक गांव के पास एक नवंबर की रात सड़क हादसे में बिट्टू नाम का 25 वर्षीय युवक घायल हो गया था. उसको अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था.

जिलाधिकारी ने कहा, इस घटना ने जिले की छवि धूमिल की है और इसलिए छह स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के. राय ने कहा कि, मरीज बेड से गिर गया था और उस समय ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी अन्य मरीजों से बात कर रहे थे. इसी बीच एक आवारा कुत्ता अस्पताल की इमरजेंसी के अंदर घुस गया. वही किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो वायरल हो गया.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!