डोडा: गहरी खाई में गिरी बस; 36 की मौत, 19 घायल

The Hindi Post

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक बस के खाई में गिर जाने से 36 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्‍य घायल हो गए.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डोडा जिले के असेर में यात्री बस का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में गिर गई.

हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 19 अन्‍य घायल हैं.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “इस दुखद घटना में 36 लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हो गए है. इनमें से 6 घायल गंभीर हालत में हैं. घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया जा रहा है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!