डोडा: गहरी खाई में गिरी बस; 36 की मौत, 19 घायल
जम्मू । जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक बस के खाई में गिर जाने से 36 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डोडा जिले के असेर में यात्री बस का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में गिर गई.
#WATCH | At least five people died in a bus accident in Assar region of Doda in J&K. Injured shifted to District Hospital Kishtwar and GMC Doda. Details awaited. pic.twitter.com/vp9utfgCBR
— ANI (@ANI) November 15, 2023
हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 19 अन्य घायल हैं.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “इस दुखद घटना में 36 लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हो गए है. इनमें से 6 घायल गंभीर हालत में हैं. घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया जा रहा है.”
GMC #Jammu as per requirement. All possible help being provided. Sincere condolences to the bereaved families.
2/2— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) November 15, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)