इलाज के दौरान बच्चियों की अश्लील तस्वीरें खींच लेता था डॉक्टर, लैपटॉप में मिली ढेरों ऐसी तस्वीरें, गिरफ्तार

सांकेतिक फोटो (हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

नोएडा में एक डॉक्टर के लैपटॉप और डेस्कटॉप से बच्चियों के अश्लील फोटो और वीडियो मिले हैं. यह फोटो तब लिए गए थे, जब वह इलाज करवाने डॉक्टर के पास गई थी. परिजनों की शिकायत पर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में नोएडा के थाना 20 में मामला दर्ज कर पुलिस जांच भी कर रही है.

पुलिस के मुताबिक मनोचिकित्सक डॉक्टर जीबी सिंह का क्लिनिक सेक्टर 30 में है. मानसिक समस्याओं से जूझ रहे बच्चों से लेकर बुजुर्ग उसके पास परामर्श लेने आते हैं.

आरोप है कि बच्चों के इलाज के दौरान मनोचिकित्सक आपत्तिजनक तस्वीरें खींच कर रख लेता था. कुछ दिन पहले एक बच्ची के इलाज के दौरान मानोचिकित्सक ने यही हरकत की. बच्ची के परिजनों को शक हुआ. उन्होंने इसकी मौखिक शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो डॉक्टर के क्लीनिक में डेस्कटॉप और लैपटॉप में कई बच्चियों की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली.

मंगलवार रात को जांच के दौरान पता चला कि मनोचिकित्सक ने अभी तक अश्लील कंटेंट को कहीं वायरल या अपलोड नहीं किया है. उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस मामले में नोएडा की डीसीपी हरिश्चंद्र के मुताबिक आरोपी डॉक्टर के खिलाफ बाल दुर्व्यवहार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस गिरफ्तार चिकित्सक के डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करा रही है. पुलिस डाटा रिकवर करने का भी प्रयास कर रही.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!