डॉक्टर ने मरीज पर बरसाए लात-घूसे, गिरा-गिरा कर मारा; वीडियो हुआ वायरल

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

भुवनेश्वर | ओडिशा के कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ उपमंडल अस्पताल में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक डॉक्टर ने एक युवा मरीज की पिटाई कर दी। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार रात करीब साढ़े दस बजे धर्मगढ़ मोहल्ले का एक शख्स पेट में तेज दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल गया था। वहां डॉक्टर न मिलने पर उसने शोर मचाया।

इसके बाद में अस्पताल में मरीज और डॉक्टर शैलेश कुमार डोरा के बीच बहस छिड़ गई। जिसके बाद डोरा ने मरीज की पिटाई कर दी।

पीड़ित मुकेश नाइक ने आरोप लगाया कि “जब मैं गंभीर पेट दर्द के कारण अस्पताल गया, तो कोई डॉक्टर मेरी देखभाल के लिए वहां मौजूद नहीं था। जब मैंने सुरक्षा गार्ड से पूछा तो उसने कहा कि डॉक्टर वॉशरूम में गया है। कुछ समय बाद मेडिकल स्टाफ में से किसी ने दो इंजेक्शन लगाए। मैं एक स्ट्रेचर पर था। उस समय डॉक्टर अचानक मेरे पास आया और मुझे पीटना शुरू कर दिया।”

डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मरीज और स्थानीय लोगों ने सोमवार को सड़क जाम भी किया। डॉक्टर और मरीज की ओर से स्थानीय थाने में दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

धर्मगढ़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) धीरज कुमार चोपदार ने कहा, “हमने मामला दर्ज कर लिया है और इस घटना पर डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। आगे की जांच जारी है।”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!