खरीदारी कर रहे शख्स को पड़ा दिल का दौरा, बेसुध होकर गिर पड़ा, मौके पर मौजूद डॉक्टर ने निभाई जिम्मेदारी, CPR देकर बचाई जान

The Hindi Post

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को कोई सज्जन सीपीआर (CPR ) देते हुए दिख रहा है. दरअसल, जमीन पर लेटे शख्स को दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ गया था. इस दौरान, वहां मौजूद एक डॉक्टर ने तुरंत CPR देकर शख्स की जान बचा ली.

यह घटना है बैंगलोर के IKEA स्टोर की जहां एक डॉक्टर अपने परिवार के साथ शॉपिंग कर रहे थे. इसी स्टोर पर किसी शख्स को हार्ट अटैक आ गया. डॉक्टर ने बिना देर किए इस शख्स को सीपीआर देना शुरू किया. मेहनत रंग लाई और शख्स के शरीर में हरकत होने लगी. उसकी जान बच गई.

इस दौरान, स्टोर पर बहुत भीड़ जमा हो गई. कुछ लोग इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने लगे. इस वीडियो को ट्विटर पर रोहित डक नाम के शख्स ने अपलोड किया है. रोहित के पिता डॉक्टर है और उन्होंने ही उस शख्स की जान बचाई जिसको दिल का दौरा पड़ा था.

वीडियो को पोस्ट करते हुए, रोहित ने लिखा, “मेरे पिताजी ने एक जान बचाई. हम IKEA बैंगलोर में थे जहां किसी को दौरा पड़ गया था और उसकी नब्ज भी नही चल रही थी. मेरे पिताजी ने उस व्यक्ति को 10 मिनट से अधिक समय तक अटेंड किया. इससे उसकी जान बच गई. गनीमत यह थी कि पास में एक प्रशिक्षित आर्थोपेडिक सर्जन खरीदारी कर रहा था. डॉक्टर एक वरदान हैं. रेस्पेक्ट (सम्मान).

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!