मुठभेड़: 10 साल की बच्ची से रेप के आरोपी डॉक्टर ने पुलिस पर चलाई गोली, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में लगी गोली

Photo Credit: Noida Police
नोएडा | नोएडा के थाना फेस 1 इलाके से गुरुवार को 10 साल की एक बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था. रेप का आरोपी बच्ची के पड़ोस में रहने वाला एक डॉक्टर हैं. बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शुक्रवार सुबह थाना फेस-1 पुलिस और आरोपी डॉक्टर के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 नवंबर को थाना फेस-1 में पीड़िता के पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ शहजाद (निवासी सेक्टर-8, जेजे कॉलोनी, नोएडा) के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था.
थाना फेस-1 नोएडा पुलिस व नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली, घायल व गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार बरामद।
उक्त संबंध में DCP मुख्यालय द्वारा दी गई बाइट। https://t.co/pyGjCtKAtO pic.twitter.com/JbNZR6nufu— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) November 3, 2023
थाना फेस-1 पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सेक्टर-10 के पार्क में बने खंडहर में छुपकर बैठा है. इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें अभियुक्त शहजाद दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया. उसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. उसे अस्पताल ले जाया गया है.
आईएएनएस