महान गायक भूपिंदर सिंह का मुंबई में हुआ निधन

The Hindi Post

मुंबई | दिग्गज पाश्र्व गायक (प्लेबैक सिंगर) भूपिंदर सिंह का सोमवार शाम मुंबई में निधन हो गया. उनकी पत्नी और गायिका मिताली सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

उनकी पत्नी मिताली ने आईएएनएस को बताया, “वह कुछ समय से मूत्र संबंधी समस्याओं सहित कई स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित थे.”

82 वर्षीय गायक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था सहित आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी.

सिंह को ‘मौसम’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘अहिस्ता अहिस्ता’, ‘दूरियां’, ‘हकीकत’ और कई अन्य फिल्मों में उनके यादगार गीतों के लिए याद किया जाता है.

उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों में ‘होके मजबूर मुझे, उसने बुलाया होगा’, (मोहम्मद रफी, तलत महमूद और मन्ना डे के साथ), ‘दिल ढूंढता है’, ‘दुक्की पे दुक्की हो या सत्ते पे सत्ता’ (कई गायक) आदि हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!