यूपी: क्या डेंगू के मरीज को प्लाज्मा की जगह चढ़ाया गया मौसमी का जूस?

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

प्रयागराज (यूपी) | उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर डेंगू के एक मरीज को कथित तौर पर प्लाज्मा की जगह मौसमी जूस दिया गया और दावा किया जा रहा है कि उसकी मौत हो गई.

यूपी के एक फर्जी ब्लड बैंक यूनिट का कथित तौर पर पदार्फाश करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक स्थानीय पत्रकार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि घटना की जांच चल रही है और जल्द ही इसकी टेस्ट रिपोर्ट आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
विज्ञापन

इस बीच, डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए, राज्य सरकार ने यूपी के सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी कैंसिल कर दी है.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को नगर निगम को डेंगू के नियंत्रण और रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराने का निर्देश दिया. कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार से मेडिकल सुविधाओं के अपग्रेडेशन की जानकारी देने को भी कहा है.

ians

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!