दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची अरविंद केजरीवाल के घर
नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम शनिवार सुबह फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. क्राइम ब्रांच CM केजरीवाल को नोटिस देने पहुंची हैं. नोटिस इस बात की दी जानी हैं कि आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि भाजपा उनके (आम आदमी पार्टी के) के विधायकों को “खरीदने” की कोशिश कर रही है.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम ने केजरीवाल से इस मामले में सबूत उपलब्ध कराने को कहा है.
सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल के आवास के अलावा AAP मंत्री आतिशी के आवास पर भी नोटिस देने गई थी. लेकिन किसी भी स्थान पर नोटिस स्वीकार नहीं किए गए.
सूत्रों ने कहा, “आतिशी और केजरीवाल अपने-अपने घर पर नहीं थे. क्राइम ब्रांच की टीम कल फिर आ सकती है.” और आज ऐसा ही हुआ. क्राइम ब्रांच की टीम CM केजरीवाल के यहां आ पहुंची.
दिल्ली बीजेपी ने 30 जनवरी को इस बारे में दिल्ली पुलिस को शिकायत (आम आदमी पार्टी के आरोप के खिलाफ शिकायत) दी थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच नोटिस देने के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर गई हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस