दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले शूटर की हुई गिरफ्तारी

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की नृशंस हत्या में शामिल तीसरे शूटर को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए शूटर का नाम है अंकित सिरसा है. अंकित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटरों में से एक है. पुलिस के मुताबिक, अंकित ने सिद्धू मूसेवाला को बहुत नजदीक से गोली मारी थी.

अंकित को इससे पहले राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो अन्य जघन्य मामलों में शामिल पाया गया था. अंकित के एक अन्य साथी – सचिन चौधरी उर्फ सचिन भिवानी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सचिन पर चार निशानेबाजों को शरण देने का आरोप है.

विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा, “दोनों को रविवार रात करीब 11 बजे कश्मीरी गेट बस स्टैंड के पास महात्मा गांधी मार्ग के पास पकड़ा गया.”

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की सारी गतिविधियों को संभालने वाला मुख्य व्यक्ति सचिन भिवानी था.

नलवा ने कहा, “वह राजस्थान के चुरू के एक जघन्य अपराध करने के बाद वांछित था.”

दोनों की गिरफ्तारी के समय स्पेशल सेल ने उनके कब्जे से पंजाब पुलिस की तीन वर्दियां, 9 एमएम बोर की एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और 30 एमएम बोर की एक पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए.

Mobile Guru

इससे पहले भी विशेष प्रकोष्ठ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो मुख्य निशानेबाज और उनका एक सूत्रधार था. यह दोनों शूटर मूसेवाला की हत्या में शामिल थे.

इन शूटरों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी (26) और कशिश उर्फ कुलदीप (24) के रूप में हुई थी. इनको 19 जून को गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार किया गया था.

विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एच.एस. धालीवाल ने कहा था कि आरोपी प्रियव्रत गैंगस्टरों के मॉड्यूल का मुखिया था और शूटरों की टीम का नेतृत्व करता था और घटना (मूसेवाला की हत्या) के समय गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में था.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!