दिल्ली हत्याकांड : हत्या करने से 15 दिन पहले साहिल ने खरीदा था चाकू, लव ट्राएंगल की भी जांच कर रही पुलिस
नई दिल्ली | दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार शाम को साहिल नाम के युवक ने 16 वर्षीय लड़की की बेहरमी से हत्या कर दी थी. सोमवार को साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से पकड़ा गया था. अब साहिल से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने कुछ दिन पहले ही लड़की की हत्या की साजिश रची ली थी. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.
सूत्रों ने कहा कि साहिल ने लड़की की हत्या करने के लिए 15 दिन पहले चाकू खरीदा था.
सूत्रों ने कहा, “पुलिस से बचने के लिए हत्यारोपी साहिल ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था. हत्या करने के बाद वो पहले रिठाला गया और वहां से बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) भाग निकला. बुलंदशहर में साहिल की आंटी रहती है.”
सूत्रों के अनुसार, “पीड़िता (मृतका) साक्षी साहिल के साथ दोस्ती नहीं रखना चाहती थी और वह पिछले काफी दिनों से उसे नजरअंदाज कर रही थी. इस बीच, पुलिस की टीमें साहिल के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाल रही थी. साथ ही में उसका द्वारा अपराध करने में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी पुलिस ढूंढ रही थी. इस हथियार को साहिल ने रिठाला इलाके में फेंक दिया था.”
पुलिस लव ट्राएंगल की भी जांच कर रही है. सूत्रों ने कहा, “साक्षी और साहिल ने 2021 में एक-दूसरे से बात करना शुरू किया था और अब वह किसी प्रवीण नाम के लड़के से बात करती थी. साक्षी प्रवीण को साहिल से पहले से जानती थी. साहिल इस बात से खुश नहीं था कि साक्षी प्रवीण से बात करती है.”
हालांकि अभी तक साक्षी की हत्या के असली मकसद का पता नहीं चल पाया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी साहिल एक मैकेनिक है जो फ्रिज-एसी मरम्मत करने का काम करता है.
By IANS