दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका
नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी को रविवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को इस आशय का एक पत्र लिखते हुए पार्टी व सरकार पर कई आरोप भी लगाए.
कैलाश गहलोत ने पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी अपना समय केंद्र से विवाद करने में ही व्यतीत करती है. AAP हर समय केंद्र से आरोप-प्रत्यारोप में उलझी रहती है. इससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं.
गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी की रुचि जनता से किए वादों को पूरा करने में नहीं है. पार्टी अपना समय केवल केंद्र सरकार से वाद-विवाद करने में ही खराब करती है. केंद्र सरकार से तालमेल न होने के कारण जनहित के कार्य नहीं हो पाते. जनता को जो सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए, वह उसे नहीं मिल पाती.
गहलोत ने पत्र में यमुना सफाई का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि जनता से वादा करने के बावजूद दस साल में भी हमारी सरकार इस दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठा सकी. दिल्ली में यमुना की हालत बद से बदतर ही होती गई. दस सालों में प्रदूषण कम होने की बजाय बढ़ता ही गया. हम जनता से किए वादे को पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने लिखा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री व AAP संयोजक अरविंंद केजरीवाल ने जनता से वादा किया था कि पांच साल में यमुना इतनी साफ हो जाएगी कि हम उसमें स्नान भी कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं किया जा सका. हमारी सरकार ऐसा करने में असफल रही.
कैलाश गहलोत ने केजरीवाल को लिखे पत्र में रिनोवेशन के नाम पर मुख्यमंत्री आवास को शीश महल का रूप देने पर भी एतराज जताया. उन्होंने लिखा कि सरकार बनाते समय हमने जनता से सादगी का वादा किया था. लेकिन सरकार में आते ही पार्टी का चाल, चरित्र व चेहरा ही बदल गया. जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये शीश महल पर खर्च कर दिए गए. जन धन का इस तरह दुरुपयोग उचित नहीं है. यह जनता के साथ मजाक है. इसी प्रकार गहलोत ने पत्र में कुछ और मुद्दों को उठाते हुए भरे मन से पार्टी काे छोड़ने की बात कही.