सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिस अधिकारी ने मारी लात, हुआ निलंबित, VIDEO

The Hindi Post

नमाज पढ़ रहे युवकों को लात मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों से अभद्रता कर रहा है. वह युवकों को लात मार देता है. यह मामला दिल्ली के इंद्रलोक का है.

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एमके मीणा के एक आदेश के अनुसार, उप-निरीक्षक (एसआई) मनोज कुमार तोमर को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है.

यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है.

शुक्रवार को दिल्ली के इंद्रलोक इलाके की एक मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए. मस्जिद में भीड़ ज्यादा कारण कुछ लोग सड़क पर नमाज पढ़ने लगे.

इसी दौरान, SI तोमर नमाज पढ़ रहे युवकों को लात मार देता है. इससे लोग आक्रोशित हो जाते है और SI के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगते है.

इसके बाद SI तोमर पर कार्रवाई हो जाती है.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय टिर्की ने कहा, “हम इंद्रलोक में हुई घटना की कड़ी निंदा करते हैं. मैं सभी से शांति बनाए रखना का आग्रह करता हूं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!